दबना

दबना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दबना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • भार के नीचे आना, बोझ के नीचे पड़ना, जैसे, आदमियों का मकान के नीचे दबना
  • ऐसी अवस्था में होना जिसमें किसी ओर से बहुत जोर पड़े, दाब में आना
  • (किसी भारी शक्ति का सामना) होने अथवा दुर्बलता आदि के कारण) अपने स्थान पर न ठहर सकना, पीछे हटना
  • किसी के प्रभाव या आतंक में आकर कुछ कह न सकना अथवा अपने इच्छानुसार आचरण न कर सकना, दबाव में पड़कर किसी के इच्छानुसार काम करने के लिये विवश होना, जैसे,—(क) कई कारणों से वे हमसे बहुत दबते हैं, (ख) आप तो उनसे कमजोर नहीं हैं, फिर क्यों दबते है
  • अपने गुणों आदि की कमी के कारण किसी के मुकाबले में ठीक या अच्छा न जँचना, जैसे,—यह माला इस कंठे के सामने दब जाती है
  • किसी बात का अधिक बढ़ या फैल न सकना, किसी बात का जहाँ का तहाँ रह जाना, जैसे, खबर दबना, मामला दबना

    उदाहरण
    . नाम सुनत ही ह्वै गयौ तब औरे मन और । दबै नहीं चित चढ़ि रह्वौ अबहुँ चढ़ाए त्यौर ।

  • उमड़ न सकना, शांत रहना, जैसे, बलवा दबना, क्रोध दबना
  • अपनी चीज का अनुचित रूप से किसी दूसरे के अधिकार में चला जाना, जैसे,—हमारे सौ रुपए उनके यहाँ दबे हुए हैं
  • ऐसी अवस्था में आ जाता जिसमें कुछ बस न चल सके, जैते,—वे आजकल रुपए की तंगी से दबे हुए हैं, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • धीमा पड़ना, मंद पड़ना
  • संकोच करना, झेंपना

दबना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दबना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूहों को मारने का एक उपकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा