dadoraa meaning in english
ददोरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a rash, a bump or swelling (caused by insect-bite or bad state of blood)
ददोरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मच्छर, बर्रे आदि के काटने या खुजलाने आदि के कारण चमड़े के ऊपर थोड़े से घेरे के बीच में पड़ी हुई थोड़ी सी सूजन जो चकती की तरह दिखाई देती है, चकत्ता, चटखर
उदाहरण
. बसन फटे उपटे सुबुक चिबुक ददोरे हाय । चिहुँटन सुमन गुलाब को अब मम जाय बलाय ।
ददोरा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाल के ऊपर निकला हुआ चकत्ता; दादा का सा बड़ा दाना
ददोरा के कन्नौजी अर्थ
ददोरो
संज्ञा, पुल्लिंग
- चकत्ता जो मच्छर आदि के काटने की जगह खुजलाने से अथवा पित्ती आदि के कारण शरीर में पड़ जाता है
ददोरा के बुंदेली अर्थ
- मच्छर या किसी कीड़े के काटने से शरीर पर उभर आने वाला लाल धब्बा (ददौरा)
ददोरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा