दफ्तरी

दफ्तरी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दफ्तरी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : दफदरी

दफ्तरी के हिंदी अर्थ

दफ़्तरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी दाफ्तर का वह कर्मचारी जो वहाँ के कागज आदि दुरुस्त करता और रजिस्टरों आदि पर रूल खींचता अथवा इसी प्रकार के और काम करता हो
  • किताबों की जिल्द बाँधनेवाला, जिल्दसाज़, जिल्दबंद
  • किसी कार्यालय में कागज आदि संभालकर रखनेवाला चपरासी

    उदाहरण
    . दफ्तरी के न आने से कार्यालय में बहुत सारे कागज-पत्र इधर-उधर पड़े हुए हैं ।

  • पुस्तकों आदि की जिल्द बाँधने वाला कारीगर

    उदाहरण
    . मोहन अपनी पुस्तक लेने दफ्तरी के पास गया है ।

  • वह कर्मचारी जो किसी कार्यालय में दस्तावेज़ों को संभालने और रखरखाव का कार्य करता है; दफ़्तर का कामकाज
  • दफ़्तर को ठीक या दुरुस्त रखने वाला व्यक्ति
  • किसी दफ्तर या कार्यालय का वह कर्मचारी जो कागज आदि ठीक तरह से रखने, संभालने आदि का काम करता हो
  • वह कारीगर जो पुस्तकों आदि की जिल्द बाँधता या प्रतियाँ बनाकर तैयार करता हो

दफ्तरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी दफ्तर के कागज आदि सम्भालकर रखने वाला कर्मचारी, दफ्तर दुरुस्त रखने का काम करने वाला

Noun, Masculine

  • an office employee who looks after the maintenance of the office and its records.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा