डगमग

डगमग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डगमग के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • चलते समय जिसके कदम लड़खड़ा रहे हों, जो बहुत हिल- डुल रहा हो;

डगमग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • faltering, staggering
  • rolling
  • unsteady

डगमग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हिलता-डुलता, डगमगाता या लड़खड़ाता हुआ, अस्थिर

    उदाहरण
    . बिहरत बिबिध बालक संग। डगनि डगमग पगनि डोलत, धूरि, धूसर अंग। . शराबी डगमग कदमों से चल रहा था।

  • विचलित, निश्चयहीन

डगमग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डगमग के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • लड़खड़ाना, थरथराना

डगमग के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अनिश्चित, गिरने वाला

डगमग के कन्नौजी अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • हिलते-डुलते, लड़खड़ाहट के साथ
  • अस्थिर. 2. निर्णय न ले पाने की स्थिति

    उदाहरण
    . डगमग छोड़ि दे मन बौरा (कबीरदास )

डगमग के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • डाँवाडोल

डगमग के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • लड़खड़ाता हुआ

    उदाहरण
    . चलत डगमगी चाल ।

डगमग के मगही अर्थ

विशेषण

  • डांवाडोल, विचलित, लड़खड़ाया हुआ; चंचल, डिगनेवाला

डगमग के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • हिलैत-डोलैत
  • अस्थिर

Adjective

  • trembling, quivering.
  • staggering, tottering.

डगमग के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • डगमगाना।

डगमग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा