la.Dhakha.Dhaanaa meaning in hindi

लड़खड़ाना

  • स्रोत - संस्कृत

लड़खड़ाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • न जमने या न ठहरने के कारण इधर उधर हिल डोल जाना , पूर्ण रूप से स्थित न रहने के कारण खड़ा न रह सकना, इधर उधर झुक पड़ना , झोका खाना , डगमगाना , डिगना , जैसे,—पैर लड़खड़ाना, आदमी का लड़खड़ाकर गिरना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • डगमगाकर गिरना , झोंका खाकर नीचे आ जाना
  • ठीक तौर से न चलना , अपनी क्रिया में ठीक न रहना , विचलित होना , च्युत होना , चूकना , जैसे,—कोई चीज उठाने में उसका हाथ लड़खड़ाता है

लड़खड़ाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लड़खड़ाना से संबंधित मुहावरे

  • जीभ लड़खड़ाना

    ठीक-ठीक या पूरे शब्द और वाक्य मुँह से न निकलना, मुँह से स्पष्ट शब्द न निकलना, टूटे-फूटे शब्द या वाक्य निकलना

अन्य भारतीय भाषाओं में लड़खड़ाना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लड़खड़ाना - لڑکھڑانا

पंजाबी अर्थ :

लड़खड़ाउणा - ਲੜਖੜਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

लडथडवुं - લડથડવું

गोथुं खावुं - ગોથું ખાવું

कोंकणी अर्थ :

लटपटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा