daGnaa meaning in hindi
दग़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- दागा जाना, अंकित होना, चिह्नित होना
- 
                                                                        प्रसिद्ध होना, मशहूर होना
                                                                                उदाहरण 
 . लोक बेद हूँ लौं दगौ नाम भले को पोच । धर्मराज जस गाज पवि कहत सकोच न सोच ।
- गरम लोहे, तेजाब, दवा आदि से किसी अंग का इस प्रकार जलाया जाना कि उस पर दाग पड़ जाय
- दाग, चिह्न आदि से दागा जाना या अंकित होना
संज्ञा
- 
                                                                        वह उपकरण जिससे किसी जीव-जंतु को दागा जाता है
                                                                                उदाहरण 
 . किसान दगने से अपने पशुओं को दाग रहा है ।
- वह उपकरण जिससे किसी जीव-जंतु को दागा जाता है
दग़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
