दगरा

दगरा के अर्थ :

दगरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छ: महीने से बड़ा सुअर का बच्चा

दगरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देर, विलंब

    उदाहरण
    . भरोहि ते कान्ह करत तोसों झगरो ।

  • सब कोउ जात मधुपुरी बेचन कौने दियो दिखावहु कगरो, अंचल ऐंचि ऐंचि राखत हौ जान देहु अब होत है दगरो, —सूर (शब्द॰)
  • डगर, रास्ता

    उदाहरण
    . वह जो खंडित मेंड बनी दगरे के माहीं ।

दगरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मैले पानी या कीचड़ वाला गड्ढ़ा, तालाब आदि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा