dahaa.Dnaa meaning in hindi

दहाड़ना

दहाड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी भयंकर जंतु का घोर शब्द करना, गरजना, गुर्राना, तेज़ आवाज़ करना

    उदाहरण
    . कुछ देर पहले यहाँ शेर की दहाड़ सुनाई दे रहा था। . बाहर तो घिग्घी बँधी रहती है और घर में दहाड़ते रहते हो।

  • इस प्रकार ज़ोर से चिल्लाना कि लोग डर जाएँ, चिल्ला-चिल्लाकर रोना
  • (लाक्षणिक) किसी पर ज़ोर से चिल्लाना या गुस्से में डपटकर बोलना, क्रोधित होना

अन्य भारतीय भाषाओं में दहाड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दहाड़ना - ਦਹਾੜਨਾ

धाड़ां मारना - ਧਾੜਾਂ ਮਾਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

गर्जवुं - ગર્જવું

जोरथी बराडवुं - જોરથી બરાડવું

उर्दू अर्थ :

दहाड़ना - دہاڑنا

चीख़ना - چیخنا

कोंकणी अर्थ :

डरकाळी फोडप

गाज

गर्जेवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा