dahaknaa meaning in hindi

दहकना

  • स्रोत - संस्कृत

दहकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ऊँची लपट के साथ जलना; धधकना; धू-धू करके जलना; इस तरह प्रज्वलित होना कि लपट बाहर आने लगे; आग भड़कना; तपना
  • {ला-अ.} संतप्त होना; दुखी होना
  • ऐसा जलना कि लपट ऊपर उठे , लौ के साथ बलना , धधकना , भड़कना , जैसे, आग दहकना, कोयला दहकना

    उदाहरण
    . अंग अंग आगि ऐसे केसर के नीर लागे, चीर लागे बरन, अबीर लागे दहकन ।

  • शरीर का गरम होना , तपना , धिकना , संयो॰ क्रि॰—देना

अन्य भारतीय भाषाओं में दहकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मचणा - ਮਚਣਾ

दहकना - ਦਹਕਨਾ

गुजराती अर्थ :

तपवुं - તપવું

बळवुं - બળવું

उर्दू अर्थ :

दहकना - دہکنا

कोंकणी अर्थ :

धग धगप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा