dahalnaa meaning in hindi
दहलना के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; अकर्मक क्रिया
- डर से एकबारगी काँप उठना , डर के मारे जी धक से हो जाना , डर से चौंकना , भय से स्तेभित होना , जैसे,— वह राजा की चढ़ाई सुनते ही दहल उठा , संयो॰ क्रि॰—उठना , —जाना
- किसी बड़े या विकट काम या चीज को देखकर इस प्रकार कुछ डर जाना कि वह काम करने अथवा उस चीज की ओर बढ़ने का साहस न हो, इतना डरना कि आगे बढ़ने की हिम्मत न हो, जैसे-शेर की दहाड़ या हाथी की चिंघाड़ सुनकर जी दहलना
- भय से स्तंभित होकर रुक जाना, संयो० कि०-उठना, -जाना, विशेष-इस क्रिया का प्रयोग स्वयं व्यक्ति के लिए भी होता है और उसके कलेजे या जी के संबंध में भी, जैसे-सिपाही का दहलना; और सिपाही का कलेजा या जी दहलना
दहलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदहलना से संबंधित मुहावरे
दहलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा