dahalnaa meaning in hindi

दहलना

दहलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • डर से एकबारगी काँप उठना , डर के मारे जी धक से हो जाना , डर से चौंकना , भय से स्तेभित होना , जैसे,— वह राजा की चढ़ाई सुनते ही दहल उठा , संयो॰ क्रि॰—उठना , —जाना
  • किसी बड़े या विकट काम या चीज को देखकर इस प्रकार कुछ डर जाना कि वह काम करने अथवा उस चीज की ओर बढ़ने का साहस न हो, इतना डरना कि आगे बढ़ने की हिम्मत न हो, जैसे-शेर की दहाड़ या हाथी की चिंघाड़ सुनकर जी दहलना
  • भय से स्तंभित होकर रुक जाना, संयो० कि०-उठना, -जाना, विशेष-इस क्रिया का प्रयोग स्वयं व्यक्ति के लिए भी होता है और उसके कलेजे या जी के संबंध में भी, जैसे-सिपाही का दहलना; और सिपाही का कलेजा या जी दहलना

दहलना से संबंधित मुहावरे

  • जी दहलना

    डर से हृदय काँपना, डर के मारे छाती धक-धक करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा