दैया

दैया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दैया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (a proclamation of utter helplessness) oh God! Gosh! Goodness gracious!
  • also दैया रे दैया

दैया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दई , दैव॰

अव्यय

  • आश्चर्य, भय या दुःखसूचक शब्द जिसे स्त्रियाँ बोलती हैं, हे दई हे परमेश्वर !

    उदाहरण
    . बूझिहैं चवैया तब कहौं कहा, दैया ! इत पारिगो को, मैया, मेरी सेज पै कन्हैया को ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'दाई'

दैया से संबंधित मुहावरे

  • दैयन कै

    दई दई करके , किसी प्रकार , कठिनता से

दैया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दई, दैव

दैया के अवधी अर्थ

  • दे० दइआ

दैया के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : दइया

दैया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दैया, दैव, ईश्वर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा