daKHal meaning in awadhi
दखल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रवेश, अधिकार; अमल-दखल, पूरा अधिकार
दखल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- interference
- interruption
- occupation
- authority, authoritative knowledge, go (in a subject)
दखल के हिंदी अर्थ
दख़ल
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिकार, कब्जा, क्रि॰ प्र॰—करना, -में आना, -में लाना, -होना
-
हस्तक्षेप, हाथ डालना
उदाहरण
. मूरख दखल देइँ बिन जाने । गहैं चपलता गुरु अस्थाने । - पहुँच, प्रवेश, जैसे,—आप अँगरेजी में भी कुछ दखल रखते हैं, क्रि॰ प्र॰—रखना
- किसी विषय या बात तक पहुँचने की शक्ति या सामर्थ्य
- किसी होते या चलते हुए काम में कुछ फेर बदल करने के लिए हाथ डालने या कुछ कहने की क्रिया
- वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो
- हस्तक्षेप
- प्रवेश; घुसना
- पैठ; पहुँच
- अधिकार; अख़्तियार
- कब्ज़ा
- अनधिकारपूर्वक किया जाने वाला हस्तक्षेप; टोक
- थोड़ी-बहुत जानकारी
- पैठ, पहुँच
- प्रवेश
दखल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदखल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रवेश, घुसना 2. कब्जा, अधिकार 3. अनुचित हस्तक्षेप
दखल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दखल, हस्तक्षेप, बाधा
दखल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हस्तक्षेप, बीच में बोलना
Noun, Masculine
- interference, interruption.
दखल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिकार, कब्जा, बोझ,
दखल के मगही अर्थ
संज्ञा
- अधिकार; कब्जा; छेड़छाड़, हस्तक्षेप, बाधा; पहुँच, जानकारी
दखल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कब्जा, आयत्तता, भोग
- प्रवेश, पहुँच
Noun
- hold, possession, occupation.
- entrance, approach.
दखल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हस्तक्षेप।
दख़ल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा