uchhalnaa meaning in hindi
उछलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
नीचे ऊपर होना, वेग से ऊपर उठना और गिरना
उदाहरण
. समुद्र का जल पुरसों उछलता है। -
झटके के साथ एकबारगी शरीर को क्षण भर के लिए इस प्रकार ऊपर उठा लेना जिससे पृथ्वी का लगाव छूट जाए, तेज़ी से कूद पड़ना, ऊपर कूदना, कूदना
विशेष
. अत्यंत प्रसन्नता के कारण भी लोग उछलते हैं । जैसे, यह बात सुनते ही वह खुशी के मारे उछल पड़ा । ३उदाहरण
. उस लड़के ने उछलकर पेड़ से फल तोड़ लिया। -
अत्यंत प्रसन्न होना, ख़ुशी से फूलना
उदाहरण
. जब से उन्होंने यह ख़बर सुनी है तभी से उछल रहे हैं। -
चिह्न पड़ना, उपटना, उभड़ना
उदाहरण
. बैठ भँवर कुच नारँग लारी। लागे नख उछरै रंग धारी। . तुम्हारे माथे में चंदन उछला नहीं। . उसके हाथ में जहाँ-जहाँ बेंत लगा है, उछल आया है . इस मोहर के अक्षर ठीक उछले नहीं। -
उतराना, उभरना, तरना
उदाहरण
. बैरी बिन काज बूड़ि बूड़ि उछरत वह बड़े बंस विरद बड़ाई सो बडायती । निधि है निधान की परिधि प्रिय प्रान की सुमन की अवधि वृषभान की लड़ायती । . चोर चुराई तूँबड़ी गाड़ी पानी माहि। वह गाड़े ते ऊछलै यों करनी छपनी नाहिं।
उछलना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- कूदना, उछाल मारना
- प्रसन्न होना
अन्य भारतीय भाषाओं में उछलना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
उछल्लणा - ਉਛੱਲਣਾ
खुशी का इजहार - ਖੁਸ਼ੀ ਕਾ ਇਜਹਾਰ
गुजराती अर्थ :
उछळवुं - ઉછળવું
कूदवुं - કૂદવું
प्रसन्नताथी उछळवुं - પ્રસન્નતાથી ઉછળવું
उर्दू अर्थ :
उछलना - اچھلنا
ख़ुशी का इज़हार करना - خوشی کا اظہار کرنا
कोंकणी अर्थ :
उसळप
खूब आनंदीत जावप
उछलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा