दलाल

दलाल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

दलाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दलाली करने वाला

दलाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an agent
  • a broker, middleman
  • tout

दलाल के हिंदी अर्थ

दल्लाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो सौदा मोल लेने या बेचने में सहायता दे, व्यापारिक लेन-देन या अन्य सौदों में मध्यस्थता करके लाभ कमाने वाला व्यक्ति, बिचवई, मध्यस्थ, बिचौलिया, आढ़ती

    विशेष
    . वह व्यक्ति जो किसी चीज़ के लेन-देन के समय क्रेता और विक्रेता के बीच में पड़कर उस वस्तु का दर या भाव निश्चित कराता या सौदा पक्का कराता हो और एक या दोनों पक्षों से अपनी सेवा के प्रतिफल में कुछ धन लेता हो।

    उदाहरण
    . यह गाड़ी हमने दलाल के माध्यम से ख़रीदी।

  • वेश्याओं या छिनाल स्त्रियों की दलाली करने वाला व्यक्ति, स्त्री-पुरुष का अनुचित संयोग कराने वाला, कुटना
  • जाटों की एक जाति
  • पारसियों की एक जाति

दलाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दलाल के अंगिका अर्थ

दल्लाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौदा आदि पटाने में मध्यस्थता करने वाला

दलाल के अवधी अर्थ

दल्लाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दलाली का काम करनेवाला, धूर्त व्यक्ति

दलाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्यस्थ, हेरा-फेरी करने वाला, मुनाफ़ाख़ोर, बिचौलिया

दलाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौदा पटाने या कार्य कराने में मध्यस्थता करने वाला

Noun, Masculine

  • agent, broker, middleman.

दलाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बिचौलिया

दलाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यापारी और उत्पादक के बीच माल का सौदा जुटाने वाला, किसी भी कुकर्म में पैसे के लिए माध्यम बनने वाला

दलाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह व्यक्ति जो कुछ धन लेकर दूसरे व्यक्ति को ख़रीद-बिक्री में सहायता करे, बीचवान, मध्यस्थ, फेरहा

दलाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यावसायिक वाणिज्यदूत

Noun

  • broker, tout

अन्य भारतीय भाषाओं में दलाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दलाल - ਦਲਾਲ

गुजराती अर्थ :

दलाल - દલાલ

उर्दू अर्थ :

दलाल - دلال

कोंकणी अर्थ :

दलाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा