दलाली

दलाली के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दलाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दलाल का काम

    उदाहरण
    . वह दलाली करके काफी पैसा कमा लेता है।

  • वह द्रव्य जो दलाल को मिलता है, दलाल का पारिश्रमिक

    उदाहरण
    . भक्ति हाट बैठि तू थिर ह्वै हरि नग निर्मल लेहि। काम क्रोध मद लोभ मोह तू सकल दलाली देहि।

दलाली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दलाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • middlemanship, touting
  • brokerage (the work and commission of a broker)

दलाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दलाल का काम, दलाल के काम का पैसा

दलाली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दलाल का कार्य, दलाली करने से मिलने वाला धन, कमीशन

दलाली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (दलाल) दलाल का काम; दलाल का काम करने में प्राप्त रकम; कुटना का काम

दलाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • w/w

दलाली के मालवी अर्थ

विशेषण

  • व्यापार में मध्यस्तता करवाने वाला, आढ़त।

दलाली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा