dalaknaa meaning in hindi

दलकना

  • स्रोत - संस्कृत

दलकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फट जाना, दरार खाना, चिर जाना

    उदाहरण
    . तुलसी कुलिस की कठोरता तेहि दिन दलकि दली।

  • किसी चीज़ के तल का ऊपर-नीचे होते हुए काँपना या हिलना, थर्राना, काँपना

    उदाहरण
    . महाबली बलि को दबतु दलकत भूमि तुलसी उछरि सिंधु मेरु मसकत है।

  • चौंकना, उद्विग्न हो उठना

    उदाहरण
    . दलिक उठेउ सुनि बचन कठोरू। जनु छुइ गयो पाक बरतोरू। . कैकेई अपने करमन को सुमिरत हिय में दलकि उठी।

  • (लाक्षणिक) विचलित होना, डगमगाना, उद्विग्न होना, बेचैन होना

सकर्मक क्रिया

  • भय से कँपा देना, भीत कर देना, डराना

    उदाहरण
    . सूरजदास सिंह बलि अपनी लीन्हीं दलकि शृगालहिं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा