दमना

दमना के अर्थ :

दमना के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; अकर्मक क्रिया

  • काम करते-करते थक जाना और फलतः दम या साँस फूलने लगना, थकना, दम लेना

    उदाहरण
    . फिरता फिरता जी दमता है बाबा, कौन रखे तेरे तन कू जू ।


संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • दमन करना, वश में लाना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्रोणलता, दौना (पौधा)

    उदाहरण
    . दमना क मज्जरी शलिक परिमल ।

दमना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a plant

दमना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास, घाव सुखाने की वनस्पति, औषधि

दमना के मैथिली अर्थ

  • दे. दओन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा