Damruuyantra meaning in hindi
डमरूयंत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का यंत्र या पात्र जिसमें अर्क खींचे जाते तथा सिंगरफ का पारा, कपूर, नौसादर आदि उड़ाए जाते हैं, दो हाँडियों के मुँह जोड़कर बनाया जाने वाला एक उपकरण जिसका उपयोग धातुओं, औषधों आदि के रस फूँकने में होता है
विशेष
. यह दो घड़ों का मुँह मिलाकर और कपड़ मिट्टी से जोड़कर बनाया जाता है। जिस वस्तु का अर्क खींचना होता है उसे घड़ों का मुँह जोड़ने के पहले पानी के साथ एक घड़े में रख देते हैं ओर फिर सारे यंत्र को (अर्थात् दोनों जुड़े घड़ों को) इस प्रकार आड़ा रखते हैं कि एक घड़ा आँच पर रहता है और दूसरा ठंडी जगह पर। आँख लगने से वस्तु मिले हुए पानी की भाप उड़कर दूसरे घड़े में जाकर टपकती है। यही टपका हुआ जल उस वस्तु का अर्क होता है। सिंगरफ से पारा उड़ाने के लिए घड़ों को खड़े बल नीचे ऊपर रखते हैं। नीचे रके घड़े के पेंदे में आँच लगती है और ऊपर के घड़ें के पेंदे को गीला कपड़ा आदि रखकर ठंडा रखते हैं। आँख लगने पर सिंगरफ से पारा उड़कर ऊपर वाले घड़े के पेंदे में जम जाता है।
डमरूयंत्र के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो घड़ों के मुख मिलाकर बनाया हुआ यंत्र जो अर्क खींचने के काम में आता है
डमरूयंत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा