डण्ड

डण्ड के अर्थ :

डण्ड के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दण्ड

डण्ड के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी या बाँस आदि का सीधा थोड़ा लंबा टुकड़ा
  • एक प्रकार का व्यायाम जो पंजों के बल औंधे लेटकर किया जाता है
  • मोटी और बड़ी छड़ी
  • वह दंड जिसमें किसी से किसी प्रकार की चूक, त्रुटि या भूल होने पर उससे कुछ धन लिया जाता है

डण्ड के अंगिका अर्थ

डंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाठी, सोटा, दंड, सजा, एक प्रकार का व्यायाम जो हाथ पैर क पंजों के बल झुककर किया जाता है

डण्ड के कन्नौजी अर्थ

डंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँह का ऊपरी मांसल भाग, बाजू, बाँह. 2. एक कसरत. 3. दंड, सजा. 4. जुरमाना

डण्ड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, बेंत, छड़ी; बाजू, बाँह; कसरत जो हाथ-पैर के पंजों के सहारे पेट के बल की जाती है; सजा, के जुरमाना, घाटा, समय का परिणाम

डण्ड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • भारी, पूरा भरा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, छड़ी, लाठी; दण्ड, जुर्माना

Adjective

  • fully filled.

Noun, Masculine

  • a staff, a stick, cane; a penalty, fine.

डण्ड के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, सोटा एक प्रकार का व्यायाम, दंड जुर्माना, चुगलखोर, सन्यासी, तराजू की लकड़ी जिसमें बांधे जाते हैं, ममठिया, हत्या,

    उदाहरण
    . उदा. मार, डंड,


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दण्ड

डण्ड के ब्रज अर्थ

डंड, डंडा

पुल्लिंग

  • डंडा ; बाहुदंड , भुजा ; व्यायाम का एक प्रकार ; दंड ; जुरमाना ; एक खेल, लपक डंडा

    उदाहरण
    . जिन खेलो तुम डंड साँवरे ।

डण्ड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दंड, सजा; जुरमाना; घाटा, नुकसान, हानि; एक घड़ी का पुराना नाप जो प्राय: 24 मिनट के बराबर होता था, दिन रात का 32 वां भाग; मोटी लाठी सोंटा, लट्ठ; हथेली और पंजों के बल पर किया जाने वाला एक कसरत, सपाटा; संन्यासियों अच्छे बढ़वार का विशेष प्रकार का डंडा; देवस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा