डंड

डंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डंड के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दण्ड

डंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an athletic exercise (in which both the hands are placed on the ground and then the semi-stretched body is bent down so as almost to touch the ground with the breast)
  • muscular arm
  • penalty, fine

डंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, सोंटा

    उदाहरण
    . कंथा पहिरि डंड कर गहा । सिद्ध होइ कहँ गोरख कहा ।

  • वाहुदँड, बाहुँ
  • मेरुदंड, रीढ़

    उदाहरण
    . दरिया चढिया गगन को, मेरु उलँग्या डंड । सुख उपजा साँई मिला, भेटा ब्रह्म अखंड ।

  • एक प्रकार का व्यायाम जो हाथ पैर के पंजों के बल पृथ्वी पर पट और सीधा पड़कर किया जाता है, हाथ पैर के पंजों के बल पर पड़कर की जानेवाली कसरत, क्रि॰ प्र॰—करना
  • दंड, सजा
  • अर्थदंड, जुरमाना, वह रुपया जो किसी अपराध या हानि के बदले में दिया जाय, क्रि॰ प्र॰—देना, —लगना, — लगाना
  • घाटा, हानि, नुकसान
  • घड़ी, दंड, दे॰ 'दंड'

    उदाहरण
    . डंड एक माया करु मोरें । जोगिनि होउँ चलौं सँग तोरें ।

डंड के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाठी, सोटा, दंड, सजा, एक प्रकार का व्यायाम जो हाथ पैर क पंजों के बल झुककर किया जाता है

डंड के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँह का ऊपरी मांसल भाग, बाजू, बाँह. 2. एक कसरत. 3. दंड, सजा. 4. जुरमाना

डंड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, बेंत, छड़ी; बाजू, बाँह; कसरत जो हाथ-पैर के पंजों के सहारे पेट के बल की जाती है; सजा, के जुरमाना, घाटा, समय का परिणाम

डंड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • भारी, पूरा भरा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, छड़ी, लाठी; दण्ड, जुर्माना

Adjective

  • fully filled.

Noun, Masculine

  • a staff, a stick, cane; a penalty, fine.

डंड के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, सोटा एक प्रकार का व्यायाम, दंड जुर्माना, चुगलखोर, सन्यासी, तराजू की लकड़ी जिसमें बांधे जाते हैं, ममठिया, हत्या,

    उदाहरण
    . उदा. मार, डंड,


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दण्ड

डंड के ब्रज अर्थ

डंडा

पुल्लिंग

  • डंडा ; बाहुदंड , भुजा ; व्यायाम का एक प्रकार ; दंड ; जुरमाना ; एक खेल, लपक डंडा

    उदाहरण
    . जिन खेलो तुम डंड साँवरे ।

डंड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दंड, सजा; जुरमाना; घाटा, नुकसान, हानि; एक घड़ी का पुराना नाप जो प्राय: 24 मिनट के बराबर होता था, दिन रात का 32 वां भाग; मोटी लाठी सोंटा, लट्ठ; हथेली और पंजों के बल पर किया जाने वाला एक कसरत, सपाटा; संन्यासियों अच्छे बढ़वार का विशेष प्रकार का डंडा; देवस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा