DanDaa meaning in braj
डंडा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सोटा
- डंडा ; बाहुदंड , भुजा ; व्यायाम का एक प्रकार ; दंड ; जुरमाना ; एक खेल, लपक डंडा
डंडा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a staff, stick, wand
डंडा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी या बाँस आदि का सीधा थोड़ा लंबा टुकड़ा
- लकडी या बाँस का सीधा लंबा टुकड़ा , लंबी सीधी लकड़ी या बाँस जिसे हाथ में ले सकें , सोंटा , मोटा छड़ी , लाठी
- डाँड़ , डँड़वारा , वह कम उँची दीवार जो किसी स्थान को घेरने के लिये उठाई जाय , चारदीवारी , क्रि॰ प्र॰— उठाना
-
मोटी और बड़ी छड़ी
उदाहरण
. उसने कुत्ते को डंडे से मारा । -
लकड़ी या बाँस आदि का सीधा थोड़ा लंबा टुकड़ा
उदाहरण
. बाग में बच्चे डंडे से आम तोड़ रहे हैं ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मार्ग, लीक राह
उदाहरण
. बाग बृच्छ बेली पर अंडा । सतगुरु सुरति बतावैं डंडा ।
डंडा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडंडा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडंडा से संबंधित मुहावरे
डंडा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लाठी,
संज्ञा, पुल्लिंग
- लाठी, मोटी छड़ी, सोंटा
डंडा के अवधी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- डंडा
डंडा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का टुकड़ा
डंडा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी छड़ी या लाठी
Noun, Masculine
- big stick, a staff.
डंडा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लम्बाई में छोटी किन्तु मोटी लाठी, झण्डे का बाँस
डंडा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस अथवा अन्य लकड़ी का ढाई-तीन फुट की छड़ी;
उदाहरण
. डंडा ले के मवेशियन के खेत से हाँक दीही।
Noun, Masculine
- bamboo or wood stick two and a half foot to three feet long.
डंडा के मगही अर्थ
संज्ञा
- (डंटा); बाँस या लकड़ी की लाठी, गोजी
डंडा के मालवी अर्थ
डण्डा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सोंटा, लट्ठ, लकड़ी।
डंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा