danDkalaa meaning in hindi

दंडकला

  • स्रोत - संस्कृत

दंडकला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छंद जिसमें 10, 8 और 14 के विराम से 32 मात्राएँ होती हैं, इसमें जगण न आना चाहिए, जैसे— फल फूलनि ल्यावै, हरिहिं सुनावै, है या लायक भोगन की, अरु सब गुन पूरी, स्वादन रूरी, हरनि अनेकन रोगन की।

    उदाहरण
    . दंडकला में कुल बत्तीस मात्राएँ होती हैं।

  • दुर्मिल छंद का एक भेद, जिसके अंत में एक गुरु अथवा सगण होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा