da.nDvyuuh meaning in hindi

दंडव्यूह

  • स्रोत - संस्कृत

दंडव्यूह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना की डंडे के आकार की स्थिति

    विशेष
    . इस व्यूह में आगे बलाध्यक्ष, बीच में राजा, पीछे सेनापति, दोनों ओर से हाथी, हाथियों की बगल में घोड़े ओर घोड़ो की बगल में पैदल सिपाही रहते थे । मनुस्मृति में इस ब्यूह का उल्लेख है । अग्निपुराण में इसके सर्वतोवृत्ति तिर्यग्वृति आदि अनेक भेद बतलाए गए हैं ।

  • कौटिल्य के अनुसार पक्ष, कक्ष तथा उरस्य में सेना की समान स्थिति
  • एक प्रकार की प्राचीन व्यूह-रचना, जो प्रायः डंडे के आकार की होती थी और जिसमें आगे बलाध्यक्ष, बीच में राजा, पीछे सेनापति, दोनों ओर हाथी, हाथियों के बगल में घोड़े और घोड़ों के बगल में पैदल सिपाही रहते थे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा