दंगल

दंगल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दंगल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कुस्ती, मल्ल-स्पर्धा,

Noun

  • wrestling competition.

दंगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लों का युद्ध , पहलवानों की वह कुश्ती जो जोड़ बदकर हो और जिसमें जीतनेवाले को इनाम आदि मिले
  • अखाड़ा , मल्लयुद्ध का स्थान
  • जमावड़ा , समूह , समाज , दल

    उदाहरण
    . सावन नित संतन के घर में, रति मति सियवर में । नित वसंत नित होरी मंगल, जैसी बस्ती तौसोई जंगल, दल बादल से जिनके दंगल पगे रटे की झर में ।

  • बहुत मोटा गद्दा या तोशक

    उदाहरण
    . अहलकार हाथ घोकर सामने बैठे जाते थे, वह दंगल पर रहता था, खाना एक बड़ी सी कुरसी पर चुना जाता था । . बावर्ची जब छुट्टी पाता हो

  • किसी बड़े दंगल पर पाँव फैला कर लंबा पड़ जाता , —शिवप्रसाद (शब्द॰)

दंगल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दंगल से संबंधित मुहावरे

दंगल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कुशती, बेछूट, कोई हिसाब नहीं, मारने वाला, झगड़ालू

दंगल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश्ती आदि की प्रतिद्वंद्विता, अखाड़ा

दंगल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती आदि की प्रतिद्वन्द्विता, कुश्ती, समूह

दंगल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश्ती; मजमा; समूह |

Noun, Masculine

  • wrestling; gathering; group

दंगल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कुश्ती, (अखाड़े की)

दंगल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्ल -युद्ध का आयोजन, मेले आदि की भीड़-भाड़

दंगल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पहलवानों की कुश्ती, मल्लयुद्ध; अखाड़ा, कुश्ती लड़ने का स्थान; दल, भीड़; परती भूमि का बड़ा मैदाना, दे. 'डंगाल'

दंगल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहलवानों की कुश्ती।

अन्य भारतीय भाषाओं में दंगल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घोल - ਘੋਲ

दंगल - ਦੰਗਲ

गुजराती अर्थ :

दंगल - દંગલ

उर्दू अर्थ :

दंगल - دنگل

कोंकणी अर्थ :

कुस्तीची स्पर्धा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा