DanThal meaning in english
डंठल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a stalk
- stem
डंठल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
छोटे पौधों की पेड़ी और शाखा, नरम छाल के झाड़ों और पौधों का धड़ और टहनी, पौधों का वह लंबा भाग जिसमें फूल, फल आदि लगते हैं
उदाहरण
. बच्चे ने पौधे का डंठल तोड़ दिया।
डंठल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडंठल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडंठल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'देखें' डंटी
डंठल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ, ज्वार आदि का तना
डंठल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई लम्बी अंदर से खोखली लकड़ी या नली; गेहूँ, जौ, ज्वार आदि का तना जिस पर बाल लगती है, जड़ और बाल के बीच का भाग
डंठल के ब्रज अर्थ
डाँठल, डाँठी
पुल्लिंग
- छोटे पौधे की शाखा , डंठल
डंठल के मगही अर्थ
- दे. 'डांठ'
डंठल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे पौधों की शाखाएँ, डंठल, डाँखरे।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा