dantmuuliiy meaning in english

दंतमूलीय

दंतमूलीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दंतमूलीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (sounds) uttered from the root of the teeth

दंतमूलीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दंतमूल से उच्चारण किया जाने वाला, दंतमूल या दाँत की जड़ से संबंधित, दंतमूल का

    विशेष
    . व्याकरण के अनुसार स्वर वर्ण ल और त, थ, द, ध, न तथा ल और स व्यंजन दंतमूलीय कहे जाते हैं।

    उदाहरण
    . जैसे- तवर्ग

  • (भाषाविज्ञान) जिसका उच्चारण करते समय जिह्वा का अग्र भाग दंतमूल को स्पर्श करता हो

दंतमूलीय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा