danu meaning in hindi

दनु

  • स्रोत - संस्कृत

दनु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दक्ष की एक कन्या जो कश्यप को ब्याही थी

    विशेष
    . इसके चालीस पुत्र हुए थे जौ सब दानव कहलाते है । उनके नाय ये हैं—विप्रचित्त, शंबर, नमुचि, पुलोमा, असिलोमा, केशी, दुर्जय, अयःशिरी, अश्वशिरा, अश्वशंकु, गगनमूर्धा स्वर्भानु, अश्व, अश्वपति, घूपवर्वा, अजक, अश्वीग्रीव, सूक्ष्म, तुहुंड़ एकपद, एकचक्र, विरूपाक्ष, महोदर, निचंद्र, निकुंभ कुजट, कपट, शरभ शलभ सूर्य, चंद्र, एकाक्ष, अमृतप, प्रलब, नरक, वातापी शठ, गविष्ठ, वनायु और दीघजिह्व । इनमें जो चंद्र और सूर्य नाम आए हैं वै देवता चंद्र और सूर्य से भिन्न हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा