डपोर संख

डपोर संख के अर्थ :

  • अथवा - ढपोर संख

डपोर संख के कन्नौजी अर्थ

  • डींगे मारने वाला

डपोर संख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • see ढपोरसंख

डपोर संख के हिंदी अर्थ

डपोरसंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा व्यक्ति जो बातें तो लंबी-चौड़ी हाँकता हो परंतु करता कुछ भी न हो, डींग मारने वाला

    विशेष
    . डपोरसंख शब्द के संबंध में एक कहानी प्रचलित है। एक ब्राह्मण ने दरिद्रता से दुखी हो समुद्र की आराधना की। समुद्र ने प्रसन्न होकर उसे एक बहुत छोटा सा संख दिया और कहा कि यह 500 रुपए रोज तुम्हें दिया करेगा। जब उस ब्राह्मण ने उस संख से बहुत सा धन इकट्ठा कर लिया तब एक दिन अपने गुरु जी को बुलाया और बड़ी धूम-धाम से उनका सत्कार किया। गुरु जी ने उस संख का हाल जान लिया और वे धीरे से उसे उड़ा ले गए। ब्राह्मण फिर दरिद्र हो गया और समुद्र के पास गया। समुद्र ने सब हाल सुनकर एक बहुत बड़ा सा संख दिया और कहा कि 'इससे भी गुरु जी के सामने रुपया माँगना, यह खू़ब बढ़ -बढ़कर बातें करेगा, पर देगा कुछ नहीं। जब गुरु जी इसे माँगें तो दे देना और पहले वाला छोटा संख माँग लेना'। ब्राह्मण ने ऐसा ही किया। जब ब्राह्मण ने गुरु जी के सामने उस संख से 500 रुपया माँगा तब उसने कहा—'500 क्या माँगते हो, दस बीस-पचास हजार माँगो'। गुरु जी को यह सुनकर लालच हुआ और उन्होंने वह संख लेकर छोटा संख ब्राह्मण को लौटा दिया। गुरु जी एक दिन उस बड़े संख से माँगने बैठे, पर वह उसी प्रकार और माँगने के लिए कहता जाता, पर देता कुछ नहीं था। जब गुरु जी बहुत व्यग्र हुए, तब उस बड़े संख ने कहा—'गता सा शांखिनी, विप्र ! या ते कामान् प्रपूरयेत्। अहं डपोरशंखाख्यो वदामि न ददामि ते'।

  • बड़े डील-डौल का परंतु मूर्ख, देखने में सयाना पर बच्चों की सी समझ वाला

डपोर संख के अंगिका अर्थ

डपोरसंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डींगवाज, अपनी झूठी बाडाई करने वाला

डपोर संख के अवधी अर्थ

डपोरसंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महामूर्ख

डपोर संख के मगही अर्थ

डपोरसंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबी-चौड़ी हाँकने वाला व्यक्ति, वह जिसकी 'कथनी लाख की करनी खाक' की हो

डपोरसंख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा