daraar meaning in english
दरार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a crevice, slit
- crack, fissure
- breach, rift
दरार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह खाली जगह जो किसी चीज के फटने पर लकीर के रूप में पड़ लाती है, शिगाफ
उदाहरण
. सुमिरि सुनेह सुमित्रा सुत को दरकि दरार न आई । . अवहुँ अवनि विहरत दरार मिस को अवसर सुधि कीन्हें ।
दरार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदरार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदरार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेखा की तरह लम्बा छिद्र जो धरती, दीवार या लकड़ी आदि में फटने के कारण पड़ जाता है
दरार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी चीज के फटने पर बीच में पड़ने वाला बिलगाव, विघटन, पृथक्करण, छेद, लंबा छिद्र या लकीर |
Noun, Feminine
- a crevasse, a slit, a crack, a gap.
दरार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- फांक, विलग होने पर फाट
दरार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दरार
दरार के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- किसी चीज के फटने से पड़ी खाली जगह, फाँट, छेद
दरार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- खाली जगह, सन्धि।
अन्य भारतीय भाषाओं में दरार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तरेड़ - ਤਰੇੜ
गुजराती अर्थ :
तिराड - તિરાડ
फाट - ફાટ
उर्दू अर्थ :
दराड़ - دراڑ
दर्ज़ - درز
कोंकणी अर्थ :
चीर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा