दराज

दराज के अर्थ :

दराज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दर्ज

विशेषण

  • आलमारी का खाका जिसमें पल्ला लगी हो

दराज के हिंदी अर्थ

दराज़

फ़ारसी ; विशेषण

  • बड़ा, भारी, लंबा, दीर्घ
  • दूर तक फैला हुआ, विस्तृत, क्रि० वि० अधिक, बहत, स्त्री० [अं० ड्राअर] मेज में लगा हुआ संदूकनुमा वह लंबा खाना जिसमें वस्तुएँ आदि रखी जाती हैं और जो प्रायः खींचकर आगे या बाहर निकाला जा सकता है, स्त्रिी० दरार
  • लंबा, विशाल, विस्तृत
  • बहुत बड़ा या लंबा, दीर्घ

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • बहुत, अधिक

दराज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दराज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरार

फ़ारसी ; विशेषण

  • लम्बा, विशाल

अव्यय

  • बहुत अधिक

दराज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवार में पड़ी मोटी दरार, टेबिल खंड

दराज के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मेज आदि में लगा संदूकनुमा खान

दराज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टेबुलक तर लगाओल खोली

संज्ञा

  • कोर चिवकन करबाक छोट रन्दा

Noun

  • drawers.

Noun

  • a small plane used for smoothing edges.

दराज के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • टेबल आदि का वह खाना जो बाहर खींचा जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा