dardaraa meaning in english
दरदरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- coarsely ground, not well-ground, granulated
- grating under the teeth
- hence दरदराहट (nf)
दरदरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
जिसके कण स्थूल हों, जिसके रवे महीन न हों मोटे हों, जिसके कण टटोलने से मालूम हों, जो ख़ूब बारीक न पिसा हो
उदाहरण
. दरदरे आटे की रोटी अच्छी नहीं बनती।
दरदरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदरदरा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जिसके कण छोटे हो, जो महीन पीसा न हो
दरदरा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जिसके कण बारीक न हों 2. जो मोटा पीसा गया हो
दरदरा के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- जो महीन न हो, जिसमें दानें हों, खुरदुरा, मोटे कणों वाला (पिसान)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा