darKHvaast meaning in maithili
दरख़्वास्त के मैथिली अर्थ
- आवेदन, अरजी
- application, petition; request.
दरख़्वास्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- application, petition
- request
दरख़्वास्त के हिंदी अर्थ
दरख़ास्त
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रार्थनापत्र, निवेदनपत्र, वह लेख जिसमें किसी बात के लिये विनती की गई हो
उदाहरण
. उसकी दरख़्वास्त न्यायालय द्वारा खारिज़ कर दी गई। - निवेदन, प्रार्थना, किसी बात के लिये प्रार्थना
- किसी बात के लिए विनयपूर्वक किया जानेवाला हठ
- वह पत्र जिसमें किसी से कुछ याचना की गई हो
- प्रार्थना-पत्र, आवेदन पत्र, अर्ज़ी, किसी के विरुद्ध अधिकारी के सामने कोई अभियोग-पत्र उपस्थित किया जाना, नालिश या फरियाद होना
दरख़्वास्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदरख़्वास्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा