दर्रा

दर्रा के अर्थ :

दर्रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (mountain) pass

दर्रा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ी रास्ता, वह सँकरा मार्ग जो पहाड़ों के बीच से होकर जाता हो, घाटी
  • दरार, दरज

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटा आटा
  • कँकरीली मिट्टी जो सड़कों या बगीचों की रविशों पर डाली जाती है
  • दरार, शिगाफ, दरज

दर्रा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दर्रा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घट्टा दलिया

दर्रा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मोटा पिसा हुआ आटा, दला हुआ (गेहूँ, जौ आदि)
  • सी० ह० दरवा

दर्रा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटा आटा
  • दो पहाड़ों के बीच से जाने वाला तंग रास्ता, घाटी 2. दरार, दरजा

दर्रा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, जमीन का फटना

दर्रा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अनाज को दरना
  • देशी शराब

दर्रा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटा पिसा हुआ अनाज, बडे-बडे कणों वाली कोई भी वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा