darz meaning in bundeli
दर्ज के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दर्ज करने की क्रिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- लिखने या प्रविष्टि करने की क्रिया
दर्ज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a cleft, fissure, crack
दर्ज के हिंदी अर्थ
दर्ज़, दरज़
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दरार , शिगाफ , दराज , वह खाली जगह जो फटने या दरकने से पड़ जाय
उदाहरण
. घटहिं में दया के दरजी, तो दरज मिलावहि हो। - किसी चीज़ के फटने पर बीच में पड़नेवाली खाली जगह
- दरार; चीरा; झिरी; शिगाफ़; फटन; बचाव या फटने के कारण दीवार आदि में पड़ी हुई दरार
- ख़ाना, जैसे- मेज़ की दराज़
- दीवार आदि ठोस रचनाओं के बीच में फटने के कारण उसमें टेढ़ी-सीधी रेखा के समान बननेवाला चिह्न जिसमें पानी समाता है, AIIM वि० = दर्ज (लिखा हुआ)
- वह पतला लंबा अवकाश जो दो चीजों को एक दूसरी से सटाने पर बीच में बच रहे या दिखाई दे, दरार
दर्ज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदर्ज के अंगिका अर्थ
दरज
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दरार, पाटन
संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्वंश, नाश, पीसने की क्रिया
दर्ज के अवधी अर्थ
दरज
संज्ञा
- लिखने का काम
दर्ज के कन्नौजी अर्थ
दरज
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दरार 2. अंकित
दर्ज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दर्जा, कक्षा, मान, सम्मान, 'दर्ज द्यण'-ऊँचा स्थान देना, अंकन
दर्ज के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- लिखा हुआ, अंकित
Adjective
- recorded.
दर्ज के मगही अर्थ
दरज
विशेषण
- अंकित, लिखित, लिखा हुआ
दर्ज के मैथिली अर्थ
अरबी ; विशेषण
- प्रविष्ट, अङ्कित
Arabic ; Adjective
- entered, posted.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा