dashaang meaning in english

दशांग

दशांग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दशांग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • incense composed of ten ingredients used in performing a हवन (see)

दशांग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजन में सुगंध के निमित्त जलाने का एक धूप जो दस सुगंध द्रव्यों के मेल से बनता है

    विशेष
    . यह धूप कई प्रकार से भिन्न-भिन्न द्रव्यों के मेल से बनता है। एक रीति के अनुसार दस द्रव्य ये हैं- शिलारस, गुग्गुल, चंदन, जटामासी, लोबान, राल, खस, नख, भीमसेनी कपूर और कस्तूरी। दूसरी रीति के अनुसार मधु, नागरमोथा, घी, चंदन, गुग्गुल, अगर, शिलाजतु, सलई का धूप, गुड़ और पीली सरसों। तीसरी रीति गुग्गुल, गंधक, चंदन, जटामासी, सतावरि, सज्जी, खस, घी, कपूर और कस्तूरी।

दशांग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दशांग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा