दशहरा

दशहरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - दसहरा

दशहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a prominent Hindu festival celebrated on the tenth day of the month of क्वार to remember the victory of राम over रावण, symbolizing the conquest of good over evil

दशहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि जिसे गंगा दशहरा भी कहते हैं

    विशेष
    . इस तिथि को गंगा का जन्म हुआ था अर्थात् गंगा स्वर्ग से मर्त्यलोक में आई थीं। इसी से यह अत्यंत पुण्यतिथि मानी जाती है। कहते हैं, इस तिथि को गंगास्नान करने से दसों प्रकार के और जन्म जन्मांतर के पाप तूर होते हैं। यदि इस तिथि में हस्तनक्षत्र का योग हो या यह तिथि मंगलवार को पड़े तो यह और भी अधिक पुण्यजनक मानी जाती है। दशहरे को लोग गंगा की प्रतिमा का पूजन करते हैं और सोने चाँदी के जलजंतु बनाकर भी गंगा में डालते हैं।

  • हिंदुओं का एक प्रसिद्ध पर्व, विजयादशमी, आश्विन शुक्ल दशमी

    उदाहरण
    . पूर्वी भारत में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंगा नदी जो दस प्रकार के पापों की विनाशिनी मानी गई है

दशहरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दशहरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्येष्ठ शुक्ल दशमी, विजयादशमी

दशहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दस

Noun

  • 10, ten.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा