दस्ताना

दस्ताना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दस्ताना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हथजामा

Noun

  • gloves.

दस्ताना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hand-glove

दस्ताना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजे और हथेली में पहनने का बुना हुआ कपडा, हाथ का मोजा
  • वह लंबी किर्च या सीधी तलवार जिसकी मूठ के ऊपर कलाई तक पहूँचनेवाला लोहे का परदा लगा रहाता है, यह मुहर्रम में ताजिये के साथ प्रायः निकलता है
  • हाथ की रक्षा के लिये बना लोहे का बख्तर, हस्तत्राण

दस्ताना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ में पहनने का सूत आदि का बना हुआ गिलाफ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा