dastak meaning in hindi
दस्तक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हाथ मारकर खट-खट शब्द उत्पन्न करने की क्रिया, खटखटाने की क्रिया
उदाहरण
. इस समय दरवाजे पर कौन दस्तक दे रहा है ? -
बुलाने के लिए दरवाजे़ की कुंडी खटखटाने की क्रिया, घर के भीतर के लोगों को बुलाने के लिए बाहर से किवाड़ पर हाथ मारने की क्रिया
उदाहरण
. मनिया लजाती और मुसकाती हुई दरवाजे़ पर हल्के दस्तक देती हुई स्कूली लड़कियों की तरह शिकायत भरे स्वर से कहने लगी। - किसी से देना या मालगुज़ारी वसूल करने के लिए निकाला हुआ हुक्मनामा, वह आज्ञापत्र जिसे लेकर कोई सिपाही देना या मालगुज़ारी वसूल करने के लिए आते हैं, गिरफ़्तारी या वसूली का परवाना
-
माल आदि ले जाने का परवाना, निकास की चिट्ठी, राहदारी का परवाना
उदाहरण
. भक्ति अंग को छापि, अंक दस्तक लिखि दीन्हों। - कर , महसूल , टैक्स , धौंस
दस्तक से संबंधित मुहावरे
दस्तक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a knock or rap (with the palm at the door)
दस्तक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा