dastuurii meaning in english
दस्तूरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- customary discount, commission
- routine
दस्तूरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह द्रव्य जो नौकर अपने मालिक का सौदा लेने में दूकानदारों से हक के तौर पर पाते हैं, वह बँधी हुई रकम जो सौदा लेने या ख़रीद कर ले जाने पर दूकानदारों से नौकरों को पुरस्कार स्वरूप मिलती है, नेग
उदाहरण
. मंगल के मुजरा मिले ओमें दस्तूरी काट। - दलाल शुल्क, रिश्वत
विशेषण
- दस्तूर अर्थात् नियम-संबंधी
दस्तूरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदस्तूरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फ़ीस (व्यक्ति-विशेष की) उजरत
दस्तूरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह बँधी हुई रकम जो अमीरों के नौकर सौदा ख़रीदने पर दूकानदारों से लेते हैं
दस्तूरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भेंट
- घूस-रिश्वत, सुविधा शुल्क
Noun, Feminine
- present, gift, bribe.
दस्तूरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- परंपरागत ढंग से दिया गया
दस्तूरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर कार्य सापेक्ष, रिश्वत की रूढ़ परंपरा, इस प्रकार की रिश्वत में लिया जाने वाला धन
दस्तूरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- अमले को दिया जाने वाला थोड़ा धन जिसकी रसीद नहीं ली जाती
- दूसरे के किसी काम को करने या कराने का शुल्क, कमीशन या पारितोषिक
- प्रथानुसार विशेष अवसरों पर दी जानेवाली बख़्शीश
- छोटी रकम की घूस
दस्तूरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- परिपाटीक अनुसार देय बट्टा
Noun
- customary dues/commission etc.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा