दसवाँ

दसवाँ के अर्थ :

दसवाँ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका स्थान नौ और वस्तुओं के उपरांत पड़ता हो, जो क्रम में नौ और वस्तुओं के पीछे हो, गिनती के क्रम में जिसका स्थान दस पर हो

    उदाहरण
    . दसवाँ लड़का, दसवाँ दिन आदि।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दशगात्र
  • किसी की मृत्यु के दसवें दिन होने वाला कृत्य, दशकर्म
  • नौवीं के बाद आने वाली संख्या या गणना का क्रम, स्थिति, समय, आदि जो कि दस की क्रमसूचक संख्या होती है

दसवाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the tenth

दसवाँ के अवधी अर्थ

  • दसवाँ, दसवाँ भाग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृत का दसवें दिन का संस्कार

दसवाँ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरने के दस दिनों के बाद होने वाला धार्मिक कर्मकांड जिसमें परिवार के सदस्यों का मुंडन होता है और महापात्र घड़ा फोड़ता है;

    उदाहरण
    . मुअला पर दसवाँ होला।

Noun, Masculine

  • tenth day of mourning ceremony - in this male family members get their heads shaved and the priest shatters a pitcher.

दसवाँ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मृतक के श्राद्ध से संबंधित दसवें दिन की क्रिया, और कर्म, श्राद्ध के दसवें दिन बाल, नख आदि काटने तथा शोक की अवधि के अंत होने पर तेलमर्दन आदि की क्रिया

दसवाँ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा