dau.Dhanaa meaning in hindi

दौड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

दौड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • साधारण से अधिक वेग के साथ गमन करना , द्रुतगति से चलना , मामूली चलने से ज्यादा तेज चलना , जैसे,—(क) दौड़कर न चलो गिर पड़ोगे , (ख) वह लड़का उधर दौड़ा जा रहा है , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • सहसा प्रवृत्त होना , झुक पड़ना , ढलना , जैसे,—तुम बुरा भला नहीं देखते हो, जो बात हुई उसी के पीछे दौड़ पड़ते हो , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • किसी प्रयत्न में इधर उधर फिरना , किसी काम के लिये चारों ओर बार बार आना जाना , उद्योग करना , कोशिश में हैरान होना , उपाय या चेष्टा करना , जैसे,—(क) नौकरी के लिये बहुत दौड़ा, पर न मिली , (ख) उसकी बीमारी में वह बहुत दौड़ा
  • फैलना , व्याप्त होना , छा जाना , जैसे, स्याही दौड़ना, लाली दौड़ना, चेहरे पर खून दौड़ना , क्रि॰ प्र॰—जाना

दौड़ना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में दौड़ना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दौड़ना - دوڑنا

पंजाबी अर्थ :

दौड़ना - ਦੌੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

दोडवुं - દોડવું

नासवुं - નાસવું

कोंकणी अर्थ :

धांवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा