डौल

डौल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - डौर

डौल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ढाँचा, आकृति ; ढंग , सलीका ; उपाय , युक्ति

    उदाहरण
    . तखत लेन के डोल विचारे ।

  • रंग-ढंग , लक्षण

डौल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • shape, form, appearance
  • a method/manner
  • device
  • opportunity

डौल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी रचना का प्रारंभिक रूप, किसी वस्तु या व्यक्ति की वाह्य आकृति, ढाँचा, आकार, ढंड्ढा, ठाट, ठट्टर, क्रि॰ प्र॰—खड़ा करना
  • बनावट का ढंग, रचना, प्रकार, ढब, जैसे,—इसी डौल का एक गिलास मेरे लिये भी बना दो
  • तरह, प्रकार, भाँति, किस्म,
  • अभिप्राय के साधन की युक्ति, उपाय, तदबीर, ब्योंत, आयोजन, समान

    उदाहरण
    . कबीर राम सुभिरिए क्यों फिरे और की डौल ।

  • लक्षण; हुलिया
  • अवसर; आयोजन
  • {ला-अ.} कार्य साधन का उपाय; तदबीर; ब्योंत
  • रंग ढंग, लक्षण, आयोजन, सामान, जैसे,—पानी बरसने का कुछ डौल नहीं दिखाई देता
  • सामान; प्रबंध; अभिप्राय या लक्ष्य को पूरा करने की युक्ति
  • बंदोबस्त में जमा का तकदमा, तखमीना
  • तौर, तरीका
  • तखमीना।
  • शरीर के अंदर हड्डियों का ढाँचा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों की मेड़, डाँड़

डौल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डौल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सिलसिला, तरकीब, प्रबंध

  • तरकीब, प्रबंध

डौल के गढ़वाली अर्थ

डौळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढाँचा, डील-डौल |

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, दशा, हालत, विचार

  • देह की लम्बाई चौड़ाई

Noun, Masculine

  • shape, form, build.

Noun, Masculine

  • thinking, intention.

  • size, shape, build (of body).

डौल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबंध, व्यवस्था,

डौल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ढाँचा, आकार; डीलडौल, ढब; युक्ति, उपाय; रजामंदी, अनुकूल होने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा