Dau.nDii meaning in hindi
डौंड़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का ढोल जिसे बजाकर किसी बात की घोषणा की जाती है, ढिंढोरा, डुगडुगिया
उदाहरण
. चित डौंडी बुधि फेरी लावै । मन दुनौ के भीड़ उठावै । -
वह सूचना जो सर्वसाधारण को ढोल बजाकर दी जाय, घोषणा, मुनादी, क्रि॰ प्र॰—फिरना, —फेरना
उदाहरण
. तब ब्रज के गामन डौंड़ी फेरी । - चमड़ा मढ़ा हुआ एक छोटा बाजा जिसे बजाकर किसी बात की घोषणा की जाती है
- ढोल आदि पीटकर की जाने वाली आधिकारिक घोषणा या दी जाने वाली सूचना
- चमड़ा मढ़ा हुआ एक छोटा बाजा जिसे बजाकर किसी बात की घोषणा की जाती है
- डुगडुगी
- मुनादी
- ढोल या कोई छोटा वाद्य
- नगड़िया बजा-बजाकर दी जाने वाली सूचना या की जाने वाली घोषणा
- डुग्गी नाम का छोटा बाजा जिसे बजाकर लोगों को कोई बात जतलाने के लिए घोषणा की जाती है, क्रि० प्र०-पीटना, -बजाना, मुहा०-डौंडी देना = (क) ढोल बजाकर सर्वसाधारण को सूचित करना, मुनादी करना, (ख) कोई बात चारों ओर लोगों से कहते फिरना, डौंडी बजना = (क) घोषणा होना, (ख) दुहाई फिरना, (ग) किसी का तेज और प्रताप सब पर प्रकट होना
- डौंड़ी पीटकर की जानेवाली घोषणा
डौंड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडौंड़ी के गढ़वाली अर्थ
डौंडी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डुगडुगी, डुग्गी, ऐलान या मुनादी करने के लिए प्रयुक्त चमड़ा मढ़ा हुआ बाजा
Noun, Feminine
- a small cattledrum to announce some important message.
डौंड़ी के ब्रज अर्थ
डौंडी
स्त्रीलिंग
-
ढिंढोरा पीटने का ढोल या डुगडुगिया
उदाहरण
. है जग बाजति नेह की डौंडी । -
ढिढोरा
उदाहरण
. यह घरियाल काल की डौंड़ी ।
डौंड़ी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- डुगडुगी, ढिंढोरा; ढोल पीट कर कही गई बात, मुनादी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा