दौंरी

दौंरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - दवँरी, दँवरी

दौंरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक साथ रस्सी में बँधे हुए बैलों का झुंड जो कटी फ़सल के डंठलों पर दाना झाड़ने के लिए फिराया जाता है
  • वह रस्सी जिसे उन बैलों के गले में डालते हैं जो दाँने के लिए फिराए जाते हैं
  • झुंड

दौंरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (the process of) trampling of reaped harvest by bullocks for separating corn from chaff

दौंरी के अवधी अर्थ

दवँरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैलों को एक साथ बाँधकर कटे हुए अनाज के डाँठ पर घुमाने की क्रिया

    विशेष
    . सीतापुर व हरिद्वार में मँड़नी भी बोली जाती है।

दौंरी के भोजपुरी अर्थ

दवँरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फ़सल को रौंदकर अन्न निकालने की प्रक्रिया

    उदाहरण
    . खरिहान में दवँरी होले।

Noun, Feminine

  • threshing, process of separating grains from the straw.

दौंरी के मगही अर्थ

दँवरी

संज्ञा

  • बैलों से कटी फ़सल के डंठल को रौंदवाकर अन्न झाड़ने की प्रक्रिया
  • बैलों का इस प्रकार घूमता समूह
  • मोटी रस्सी जिसमें सभी बैल बँधे रहते हैं

  • दे. 'दवाँही'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा