De.Dh meaning in english
डेढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- one and a half
डेढ़ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
एक और आधा , सार्द्धेक , जो गिनती में 11/2 हो , जैसे, डेढ़ रुपया, डेढ़ पाव, डेढ़ सेर, डेढ़ बजे
विशेष
. जब किसी निदिंष्ट संख्या के पहले इस शब्द का प्रयोग होता है तब उस संख्या को एकाई मानकर उसके आधे को जोड़ने का अभिप्राय होता है । जैसे, डेढ़ सौ = सौ ओर उसका आधा पचास अर्थात् 150, डेढ़ हजार = हजार और उसका आधा पचास सो अर्थात् 1500 । पर, इस शब्द का प्रयोग दहाई के आगे के स्थानों को निर्दिष्ट करनेवाली संख्याओं के साथ ही होता हैं । जैसे, सौ, हजार, लाख, करोड़, अरब इत्यादि । पर अनपढ़ और गँवार, जो पूरी गिनती नहीं जानते, ओर संख्याओं के साथ भी इस शब्द का पेरयोग कर देते हैं । जैसे, डेढ़ बीस अर्थात् तीस ।उदाहरण
. उसने बाजार से डेढ़ किलो आम खरीदे ।
डेढ़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडेढ़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडेढ़ से संबंधित मुहावरे
डेढ़ के अंगिका अर्थ
विशेषण
- एक पूरा और आधा, डेढ की संख्या
डेढ़ के अवधी अर्थ
डेढ़
विशेषण, पुल्लिंग
- एक और आधा
डेढ़ के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- एक और आधा
डेढ़ के ब्रज अर्थ
डेढ़
विशेषण
-
एक और आधा
उदाहरण
. जोजन डेढ़ बिटप वेली बस ।
डेढ़ के मगही अर्थ
डेढ़
हिंदी ; विशेषण
- एक पूरा और आधा; जो गिनती में एक और आधे के बराबर हो
डेढ़ के मैथिली अर्थ
डेढ़
विशेषण
- एक आओर आधा, डेओढ़
Adjective
- one and a hali.
अन्य भारतीय भाषाओं में डेढ़ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डेड - ਡੇਡ
डेढ़ - ਡੇਢ
गुजराती अर्थ :
दोढ़ - દોઢ
उर्दू अर्थ :
डेढ़ - ڈیڑھ
कोंकणी अर्थ :
देड
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा