डेढ़ी

डेढ़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डेढ़ी के मैथिली अर्थ

  • दे. डेओढ़ी

डेढ़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसानों को चोआई के समय इस शर्त पर अनाज उधार देने की रीति कि वे फसल कटने पर जिए हुए अनीज का ड़्योढा देंगे

डेढ़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिस स्त्री का आँख खराब हो, कानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चना का फली, अरहर की फली

डेढ़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज उधार देने की पद्धति, जिसमें लेने वाले को एक सेर का डेढ़ सेर देना पड़ता है

डेढ़ी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • डयोढी पर दिया गया अनाज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा