डेरा

डेरा के अर्थ :

डेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a camp
  • encampment
  • billet, abode
  • temporary abode

डेरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान विशेष पर अस्थायी निवास; पड़ाव
  • टिकान, ठहराव, थोड़े काल के लिये लिवास, थोड़े दिन के लिये रहना, पड़ाव, जैसे,— आज रात को यहीं डेरा करो, सबेरे उठकर चलेंगे, क्रि॰ प्र॰—होना, — लेना, = स्थान तजबीजकर टिक जाना या निवास करना, — ढोला॰, दू॰
  • अस्थाई रूप से ठहरने का स्थान या व्यवस्था

    उदाहरण
    . डेरे के भीतर साँप घुस आया था ।

  • टिकने का आयोजन, टिकान का सामान, ठहरने वा रहने के लिये फैलाया हुआ सामान, जैसे, बिस्तर, बरतन, भाँड़ा, छप्पर, तंबू इत्यादि, छावनी, जैसे,— यहाँ से चटपट डेरा उठाओ
  • टिकने के लिये साफ किया हुआ और छाया बनाया हुआ स्थान, ठहरने का स्थान, छावनी, कैप

    उदाहरण
    . नौबत झरहि बहु नृपति डेरन दुंदुभी घुनि ह्वै रही ।

  • सिक्ख संतों का निवास स्थान

    उदाहरण
    . डेरे में आज एक धार्मिक समागम है ।

  • खेमा, तंबु, छोलदारी, शामियाना, क्रि॰ प्र॰— खड़ा करना
  • नाचने गानेवालों का दल, मंडली, गोल
  • मकान, धर, निवासस्थान, जैसे,— तुम्हारा डेरा कितनी दूर है ?

संस्कृत ; विशेषण

  • बायाँ, सव्य, जैसे, डेरा हाथ

    उदाहरण
    . फहमैं आगे फहमैं प्राछे, फहमैं दहिनेस डेरे । . सूर श्याम सम्मुख रति मानत गए मग बिसरि दाहिने डोरे ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा जंगली पेड़ जिसकी सफेद और मजबूत लकड़ी सजावट के समान बनाने के काम में आती है

    विशेष
    . यह पेड़ पंजाब, अवध, बंगाल तथा मध्य प्रदेश और मदरास में भी होता है । इसे 'धरोली' भी कहते हैं । इसकी छाल और जड़ साँप काटने पर पिलाई जाती है ।

डेरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डेरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

डेरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पडाव, टिकान, छावनी, खेमा, निवास स्थान, मकान नाचने या गानेवालों की मण्डली

डेरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टिकने का स्थान; समूह (नाचवालों का), घर-बार का सामान (चलने-फिरने वाले लोगों का), डेरा डारब, रहने के लिए सामान जमाना

डेरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा तम्बू

डेरा के गढ़वाली अर्थ

डेळा, डेरो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थोड़े समय के लिए रहने का स्थान या व्यवस्था, पड़ाव

Noun, Masculine

  • temporary dwelling, camp, shelter.

डेरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अस्थायी निवास

डेरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्थाई, आवास घर-गृहस्थी का आवश्यक सामान, शब्द युग्म-डेरा-टकोरा, डेरा-डंगा

डेरा के ब्रज अर्थ

डेरौ

पुल्लिंग

  • पड़ाव , टिकाव ; अस्थायी निवास ; निवास स्थान

    उदाहरण
    . रोग गयो डेरा ते बियोग गयो मारग ते ।

  • तंबू , खेमा

अकर्मक क्रिया

  • डरना

    उदाहरण
    . देखि यह लोग सब गए डेराई।

डेरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • थोड़े समय का निवास, अस्थायी रूप से ठहरने या रुकने की जगह

डेरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आवास, टिकबाक स्थान
  • निवास

Noun

  • lodge.
  • residence.

अन्य भारतीय भाषाओं में डेरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डेरा - ਡੇਰਾ

गुजराती अर्थ :

डेरो - ડેરો

पडाव - પડાવ

उर्दू अर्थ :

ख़ेमा - خیمہ

कोंकणी अर्थ :

तंबू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा