देखादेखी

देखादेखी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

देखादेखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनुकरण,

देखादेखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • in emulation/imitation of, inspired by the example of

देखादेखी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँखों से देखने की अवस्था
  • आँखों से देखने की दशा या भाव, दर्शन, साक्षात्कार, अवलोकन

    उदाहरण
    . कहन सुनन की है नहीं, देखादेखी नाय । सार सबद जो चिन्ही, सोइ मिलेगा आय ।

  • एक-दूसरे को देखने की क्रिया
  • साक्षात्कार; दर्शन
  • एक दूसरे को देखने की क्रिया

    उदाहरण
    . बाजार में देखादेखी के बाद भी हमारी मोहन से बात नहीं हो पाई ।

  • दूसरे को कोई काम करते देखकर ठीक उसी तरीके से वह काम करने की क्रिया

    उदाहरण
    . बच्चे बहुत देखादेखी करते हैं ।

  • एक दूसरे को देखने की क्रिया
  • दूसरे को कोई काम करते देखकर ठीक उसी तरीके से वह काम करने की क्रिया
  • दर्शन, आँखों से देखने की अवस्था या भाव, ताक झांक, एक-दूसरे को देखने की क्रिया

क्रिया-विशेषण

  • दूसरों को करते देखकर , दूसरों के अनुकरण पर , जैसे,—(क) देखादेखी पाप, देखादेखी पुण्य , (ख) उसकी देखादेखी तुम भी ऐसा करने लगे , विशेष—यह वास्तव में संज्ञा शब्द है जिसके आगे 'से' विभक्ति लुप्त है अतः लिंग ज्यों का त्यों रहता है

देखादेखी के बज्जिका अर्थ

देखा-देखी

विशेषण

  • नकल

देखादेखी के मगही अर्थ

देखा-देखी

संज्ञा

  • साक्षात्कार, दर्शन; परस्पर देखना; दूसरे की नक़ल

देखादेखी के मैथिली अर्थ

देखा-देखी

क्रिया-विशेषण

  • अनुकरणमे

Adverb

  • following the example of,

देखादेखी के मालवी अर्थ

देखा देखी

क्रिया-विशेषण

  • एक दूसरे को देखकर कार्य करना, होड़ा होड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा