देना

देना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

देना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कर्ज, ऋण, उधार लिया हुआ रुपया; मवेशी चराने का चरागाह शुल्क, खरचरी

देना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to give
  • to grant
  • to confer, to bestow
  • to entrust, to assign
  • to yield, to surrender
  • used freely and frequently as an auxiliary verb, as कर दिया, चल दिया, दे दिया, etc

देना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु पर से अपना स्वत्व हटाकर उसपर दूसरे का स्वत्व स्थापित करना , दूसरे के अधिकार में करना , प्रदान करना , जैसे,—(क) उसने अपना मकान एक ब्राह्मण को दे दिया , (ख) जो दे उसका भला, जो न दे उसका भला , संयो क्रि॰—डालना , —देना
  • अपने पास से अलग करना , सौंपना , हवाले करना , जैसे,— इसे हमें दे दो हम रखे रहें, जब काम पड़े ले लेना
  • हाथ पर या पास रखना , थमाना , जैसे,—(क) छड़ी उसे दे दो और छाता तुम ले लो, तब चलो , (ख) जरा यह चिट्ठी उन्हें तो दे दो, वे पढ़कर देख लें
  • रखना, लगाना या डालना , स्थापित, प्रयुक्त या मिश्रित करना , जैसे,—(क) सिर पर टोपी देना , (ख) छाता देना , (ग) जोड़ में पच्छड़ देना , (घ) तरकारी में चीनी देना , (ङ) यहाँ से लेकर वहाँ तक लकीर देना

    उदाहरण
    . बक बिकारी देत ज्यों दाम रुपैया होत ।

  • मारना , प्रहार करना , जैसे,— थप्पड़ देना, चाँटा देना, पेट में कटारी देना
  • अनुभव कराना , भोगाना , जैसे,—कष्ट देना, दुःख देना, सुख देना, आराम देना
  • उत्पन्न करना , निकालना , जैसे,—(क) यह गाय कितना दूध देती है ? (ख) इस बकरी ने दो बच्चे दिए हैं
  • बंद करना , भिड़ाना , जैसे,—किवाड़ देना, बोतल में डाट देना

    विशेष
    . इस क्रिया का प्रयोग प्रायः सब सकर्मक क्रियाओं के साथ संयो॰ क्रि॰ के रूप में होता है जैसे, कर देना, मार देना, गिरा देना, दे देना, बना देना, बिगाड़ देना, निकाल देना इत्यादि । बहुत सी क्रियाओं में तो इसे लगाने से यह भाव निकलता है कि वे क्रियाएँ दूसरे के लिये हैं । जैसे,— मेरा या उनका यह काम कर दो । मेरी घड़ी बना दो ।

  • भुगतान करने या देने का प्रस्ताव रखना या काम के बदले धन प्रस्तुत करना

    उदाहरण
    . वह इस काम के लिए मुझे तीस हजार दे रहा है ।

  • मौखिक रूप से प्रस्तुत करना

    उदाहरण
    . गुरुजी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को सांत्वना दे रहे हैं । . श्याम को मेरी भी शुभकामनाएँ दीजिए ।

  • उपलब्ध या सुलभ कराना

    उदाहरण
    . यह होटल वातानुकूलित कक्ष भी देता है। . आपके सुझावों ने नई-नई संभावनाएँ खोली है । . हमलोग कहीं आने-जाने के लिए वाहन भी देते हैं ।

  • किसी को कुछ हस्तगत करना

    उदाहरण
    . अध्यापक ने उसे पुरस्कार दिया ।

  • श्रद्धापूर्वक अथवा किसी की सेवाओं आदि से प्रसन्न होकर उसे कुछ अर्पित या समर्पित करना

    उदाहरण
    . भगवान भक्त को दर्शन देते हैं । . बड़े आशीर्वाद देते हैं ।

  • अच्छी धारणा से अपनी किसी वस्तु आदि को निश्शुल्क अपने अधिकार से दूसरे के अधिकार में पहुँचाना या दूसरे को देना
  • किसी विशिष्ट कार्य, व्यक्ति या कारण आदि के लिए धन, समय आदि पूरी तरह से देना
  • किसी वस्तु का अपने में से कुछ बाहर फेंकना
  • मूल्य, देन आदि चुकाना
  • किसी के हाथ में देना या रखना
  • जिम्मेदारी देना या किसी के जिम्मे करना
  • किसी को कोई वस्तु आदि सौंपना; प्रदान करना
  • अपने अधिकार से दूसरे के अधिकार में पहुँचाना
  • समर्पित करना
  • डालना; उड़ेलना
  • मारना; आघात करना
  • पैदा करना; जनना
  • थमाना; पकड़ाना; हवाले करना
  • अनुभव कराना
  • परोसना; बाँटना
  • चुकाना
  • मुहैया कराना
  • (अपनी) कोई चीज पूर्णतः और सदा के लिए किसी के अधिकार या नियंत्रण में करना, सुपुर्द करना, हवाले करना, जैसे-लड़की को ब्याह में मकान देना
  • बिना किसी प्रकार के प्रतिदान या प्रतिफल के किसी को कोई चीज अंतरित या हस्तां तरित करना, जैसे-प्रसाद देना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋण जिसे चुकाना हो , कर्ज , उधार लिया हुआ रुपया , जैसे,—तुम अपना सब देना चुकता कर दो
  • किसी वस्तु आदि की वह कीमत जो वस्तु के मालिक को बाद में चुकाई जाए
  • किसी को कुछ देने की क्रिया
  • किसी से ली गई वह वस्तु, पैसा आदि जो दिए गए समय पर उसको लौटाई जाए

देना से संबंधित मुहावरे

  • दे मारना

    (किसी व्यक्ति को) पकड़ कर ज़मीन पर गिरा देना, पट देना, पटकना

देना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बाकी जो किसी को देना हो; वार्षिक चंदा, पोत, किराया आदि

अन्य भारतीय भाषाओं में देना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

देणा - ਦੇਣਾ

गुजराती अर्थ :

देवुं - દેવું

आपवुं - આપવું

उर्दू अर्थ :

देना - دینا

कोंकणी अर्थ :

दिवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा