deshaantar meaning in hindi
देशांतर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपने अथवा प्रस्तुत देश से भिन्न, अन्य देश, दूसरा देश, विदेश, परदेश
-
भूगोल में ध्रुवों से होकर उत्तर-दक्षिण गई हुई किसी सर्वमान्य मध्य रेखा से पूर्व या पश्चिम की दूरी, पृथ्वी के मानचित्र के अनुसार ग्रीन विच (लंदन) से गुजरते हुए उत्तरी से दक्षिणी ध्रुव तक जाने वाली रेखा की पूर्व या पश्चिम में किसी स्थान की (उस रेखा से) दूरी जिसे डिग्रियों में नापा जाता है, लंबांश (लॉगिच्यूड)
विशेष
. भारतवर्ष में पहले यह मध्य रेखा लंका या उज्जयिनी से सुमेरु तक मानी जाती थी। अब यह यूरोप और अमेरिका के भिन्न-भिन्न स्थानों से गई हुई मानी जाती है। इस मध्य रेखा से किसी स्थान की दूरी उस कोण के अंशों के हिसाब से बतलाई जाती है जो उस स्थान पर होकर गई हुई रेखा ध्रुव पर मध्य रेखा से मिलकर बनाती है।
देशांतर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदेशांतर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- terrestrial longitude, longitude
- another/foreign country
देशांतर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा